UP Chief Minister: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। प्रदेश के मुखिया (UP Chief Minister) की कुर्सी पर बैठ कर उन्होंने पांच का कार्यकाल पूरा किया। इतना ही नहीं नोएडा में आकर कुर्सी गंवाने वाले मिथ को तोड़ते हुए दूसरी बार सीएम की गद्दी पर भी बैठे।
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी ने पांच साल 347 दिन का कार्यकाल पूरा किया है। अभी तक कांग्रेस के डॉ. संपूर्णानंद के नाम पांच साल 345 दिन के कार्यकाल का रिकॉर्ड था।
बहुजन समाज पार्टी की मायावती भी प्रदेश में लंबे समय तक सीएम रही थीं। वर्ष 2007 और 2012 के बीच मायावती के कार्यकाल की अवधि 4 साल 307 दिन थी। अगले सीएम समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव रहे।
उनकी कार्यकाल अवधि 5 साल और 4 दिन है। अखिलेश यादव के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद मार्च 2022 में उन्होंने दोबारा सीएम की कुर्सी को संभाला।
नोएडा आने पर कुर्सी जाने का मिथ भी तोड़ा
इस रिकॉर्ड के अलावा सीएम योगी ने एक और बड़े मिथ को भी तोड़ा था। कहा जाता था नोएडा में आने वाला यूपी का सीएम अपनी कुर्सी खो देता है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीएम योगी नोएडा पहुंचे। इसके बाद दोबारा हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की। इसके अलावा कई बार कार्यक्रमों में सीएम योगी नोएडा आते हैं।
औरपढ़िए –प्रदेशसेजुड़ीअन्यबड़ीख़बरेंयहाँपढ़ें