TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे 30 हजार नए घर, इन परिवारों को मिलेंगे सस्ते प्लॉट

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में 54 प्रस्तावों पर चर्चा की गई है। इस दौरान कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बैठक के दौरान प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में गरीब परिवारों को सस्ते प्लॉट दिए जाने योजना पर भी चर्चा की गई।

यमुना प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग
Yamuna Authority: ग्रेटर नोएडा में बुधवार को यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में 54 प्रस्तावों पर चर्चा की गई है। इस दौरान कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इस बीच गरीब परिवारों को ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट के पास प्लॉट देने की योजना को भी हरी झंडी दी गई है। इस योजन का फायदा 3 लाख रुपये कम आय वाले परिवारों को मिलेगा।

पहले फेज में 4288 प्लॉट की स्कीम

यमुना प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को 85वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई है। बैठक में कई प्रस्तावों को पास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में गरीब परिवारों को सस्ते प्लॉट दिए जाने योजना पर भी मुहर लगाई गई है। दोनों सेक्टरों में करीब 30 हजार प्लॉट की योजना लाई जाएगी। पहले फेज में 4288 प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी।

30 मीटर का होगा प्लॉट

सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस योजना में सिर्फ 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे। प्लॉट का 30 मीटर का होगा और एयरपोर्ट के पास होने के बावजूद कम कीमत में उपलब्ध होगा। इसमें यमुना प्राधिकरण के वर्कर्स, इंस्टिट्यूशन वर्कर्स ,एक्स आर्मी और आर्मी व दिव्यांग सहित विधवाओं के लिए भी आरक्षित किया गया है। यह एकदम सरकारी स्कीम होगी, जहां बहुत कम कीमत में वह यमुना क्षेत्र में अपना घर ले पाएंगे।

चाइल्ड वेलफेयर इंस्टिट्यूट के साथ बनेगा अस्पताल

सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हेल्थ एंड चाइल्ड वेलफेयर इंस्टिट्यूट बनाए जाएंगे। जिसमें चैरिटेबल ट्रस्ट अप्लाई कर सकते हैं। वहां पर 30 बेड तक का हॉस्पिटल भी बनाया जा सकेगा। जहां पर काफी कम कीमत में लोगों को सस्ता इलाज मिल सकेगा।

सेक्टर 32 और सेक्टर 18 में बनेंगे दो फायर स्टेशन

सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यक्षेत्र में दो नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। ये सेक्टर 32 और सेक्टर 18 में स्थापित किए जाएंगे। इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे आगजनी जैसी घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा।

यूपी सरकार से मिलेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें

उन्होंने बताया कि आबादी नियमावली में बदलाव और किसानों के घेर का लीज बैक भी किया जाएगा। इस पर बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश सरकार से 150 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलेंगी। इससे क्षेत्र के लोगों को सफर आसान हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---