Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने के लिए लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला लागू कर दिया है। क्योंकि विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए साख का सवाल बन गया है। इस चुनाव में सपा और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस, बसपा और आजाद समाज पार्टी का बहुत कुछ दांव पर लगा है। लोकसभा चुनाव में सपा 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो बीजेपी को 33 सीटें मिलीं। कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली तो बसपा का खाता नहीं खुला। ऐसे समाजवादी पार्टी के सामने यह साबित करने की चुनौती है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे तुक्का नहीं थे। वहीं बीजेपी की रणनीति उपचुनावों में लोकसभा में मिली हार का बदला लेने की है।