TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कौन हैं राजीव कृष्ण? बने यूपी के नए DGP, बीहड़ में तोड़ दी थी किडनैपर्स की कमर

आईपीएस राजीव कृष्ण आगरा में एसएसपी के तौर पर वर्ष 2004 में खूब चर्चा में रहे। आगरा एसएसपी के तौर पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इसी के साथ बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी।

यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी राजीव कृष्ण की पुलिसिंग कुछ अलग हटकर रही है। आगरा एसएसपी के तौर पर उनका कार्यकाल बेहद चर्चा में रहा था। इसके अलावा बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण की कार्रवाई ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आइए बताते हैं कौन हैं उत्तर प्रदेश नए डीजीपी ?

गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं राजीव कृष्ण

राजीव कृष्ण का जन्म 20 जून 1969 को हुआ था। वे यूपी की औद्योगिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर  के रहने वाले हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 1991 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस अफसर के रूप में चयनित हुए।

आगरा एसएसपी के तौर पर चर्चा बटोरी

आईपीएस राजीव कृष्ण आगरा में एसएसपी के तौर पर वर्ष 2004 में खूब चर्चा में रहे। आगरा एसएसपी के तौर पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इसी के साथ बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी। एडीजी आगरा से ही वे डीजी विजिलेंस पर पिछले साल तैनात किए गए थे। उन्हें हाईटेक पुलिसिंग के लिए जाना जाता है।

फरवरी में डीजी पोस्ट पर हुए प्रमोट

7 अगस्त 2007 को वे डीआईजी पोस्ट पर प्रमोट किए गए। 9 नवंबर 2010 को आईजी के रूप में उनकी पदोन्नति हुई। राजीव एक जनवरी 2016 को एडीजी बनाए गए। इसके बाद वे एक फरवरी 2025 को उन्हें डीजी पोस्ट पर प्रमोट किया गया था।

डीजीपी बनने से पहले संभाल रहे थे ये जिम्मेदारी

राजीव कृष्ण 1991 बैच के यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। वे इस समय यूपी पुलिस में डीजी के पद पर तैनात है और डीजी विजिलेंस के रूप में वे कार्य कर रहे थे। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी भी उनके पास है।


Topics:

---विज्ञापन---