IAS Pratibha Singh and Babita Chauhan Video Viral: ताजनगरी आगरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आगरा में आयोजित ताज महोत्सव का है, जिसमें महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने स्वागत करवाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं बबीता चौहान खुद खड़ी होकर CDO का सम्मान करती हैं और अपनी सीट पर वापस बैठ जाती हैं? तो आइए जानते हैं कि CDO प्रतिभा सिंह आखिर कौन हैं और बबीता चौहान उनके क्यों इतना खफा हो गई हैं?
क्या है पूरा मामला?
आगरा के शिल्पग्राम में 18 फरवरी से ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी। 27 फरवरी को ताज महोत्सव का समापन समारोह हुई। इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। वहीं प्रोटोकॉल के अनुसार चीफ गेस्ट के स्वागत के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का स्वागत होना चाहिए था। मगर ऐसा नहीं हुआ। पर्यटन मंत्री ने अपनी सहायक CDO प्रतिभा सिंह को स्वागत के लिए भेजा, मगर फिर जो हुआ उसे देखकर मंत्री भी दंग रह गए।
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar 74th Birthday: लालू के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश क्यों बने उनके धुर विरोधी? बिहार की सियासत से साफ कर दिया पत्ता
10 मिनट तक रुका प्रोग्राम
दरअसल, प्रोटोकॉल फॉलो न होने के कारण बबीत चौहान नाराज हो गईं। ऐसे में जब CDO प्रतिभा सिंह फूलों का गुलदस्ता लेकर प्रतिभा सिंह का सम्मान करने पहुंची तो वो भड़क उठीं। बबीता चौहान ने बुके लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आप रहने दीजिए, मैं आपका स्वागत कर देती हूं। इतना कहकर बबीता अपनी सीट से उठीं और प्रतिभा सिंह के हाथ में बुके देकर फिर बैठ गईं। बबीता की नाराजगी के कारण कार्यक्रम को 10 मिनट के लिए रोक दिया गया। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन हैं IAS प्रतिभा सिंह?
बता दें कि प्रतिभा सिंह 2020 UPSC बैच की IAS अफसर हैं। उनका तबादला तेलंगाना कैडर से यूपी कैडर में हुआ था। अमरोहा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त प्रतिभा सिंह उस समय सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने बिना लेआउट पास कराए काटे जा रहे प्लाटों को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पिछले साल फरवरी में उनका ट्रांसफर आगरा में हो गया। IAS प्रतिभा सिंह वर्तमान में आगरा CDO के पद पर नियुक्त हैं।
यह भी पढ़ें- UPPSC पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, मेंस के लिए 15066 अभ्यर्थी सफल