TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या होती है बांबी बकेट? नैनीताल के जंगलों में लगी आग बुझाने में किया जा रहा इस्तेमाल

What is Bambi Bucket: बांबी बकेट एक तरह की बड़े आकार की बाल्टी होती है, जिसका इस्तेमाल आग बुझाने में किया जाता है। इस बकेट को मजबूत तारों की मदद से हेलिकॉप्टर से लटकाया जाता है। हेलिकॉप्टर की मदद से इस बकेट में पानी भरकर आग पर डाला जाता है।

नैनीताल के जंगलों में आग।
What is Bambi Bucket: नैनीताल के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, यहां कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जंगल धधक रहा है। शनिवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने जंगल की इस आग को बुझाने के लिए बांबी बकेट का यूज किया। इस बकेट का यूज करने पर आग बुझाने में कम समय लगता है क्योंकि इसकी मदद से पानी टारगेट कर केवल उस जगह पर ही डाला जाता है जहां आग लगी हो।

क्या होता है Bambi Bucket

ये बांबी बकेट एक तरह की बड़े आकार की बाल्टी होती है। जिसे मजबूत तारों की मदद से हेलिकॉप्टर से लटकाया जाता है। इस बाल्टी के बेस में एक वाल्व लगा होता है जिसे हेलीकॉप्टर चलाने वाला पायलट कंट्रोल करता है। हेलिकॉप्टर की मदद से इस बकेट में पानी भरकर आग पर डालता है। इस बकेट में बड़ी मात्रा में पानी आता है, इसे हेलीकॉप्टर बकेट भी कहते हैं।

बांबी बकेट के क्या फायदे होते हैं

बांबी बकेट में उड़ते हुए भी पानी भर सकते है और हेलीकॉप्टर में लटकाकर एक जगह से दूरी जगह तक पानी ले जा सकते हैं। बांबी बकेट का यूज जंगल या आगजनी की बड़ी घटनाओं में किया जाता है। एक्सपर्ट की मानें तो इसे तकनीक से आग बुझाने की लागत कम आती है। इसे उस जगह यूज करते हैं जहां फायर बिग्रेड के टैंकर पहुंचाने में दिक्कत आ रही होती है।

कितना पानी ले जा सकते हैं

जानकारी के अनुसार बांकी बकेट को किसी भी हेलीकॉप्टर में लगाकर आग बुझाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पानी की जगह अन्य रसायन भरकर भी आग बुझाने में यूज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस बाल्टी में करीब 300 लीटर से 10 हजार लीटर तक पानी भरा जा सकता है। इससे पानी बेकार भी नही होता है और संकरी गलियों और बहुमंजिला इमारतों में लगी आग बुझाने में आसानी होती है।


Topics:

---विज्ञापन---