Western UP is like a mini Pakistan: 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान जैसा है', आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कथित दावे को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक गुरुओं को हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का नाम नहीं लेना चाहिए. पलायन पर बड़ा बयान देते हुए मौलाना बरेलवी कहते हैं कि संभल, मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में कोई पलायन नहीं हुआ. इन जगहों पर मुस्लिम और गैर-मुस्लिम दोनों की आबादी बढ़ी है और हिंदू और मुस्लिम साथ मिलकर रहते हैं.
पूरे देश में सिर्फ़ 20% मुस्लिम
हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या के आंकड़ों का हवाला देते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ़ 20% मुस्लिम हैं और 80% गैर-मुस्लिम हैं, जबकि आध्यात्मिक गुरु कुछ और ही कह रहे हैं और हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं. जनसंख्या का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. जनसंख्या बढ़ती रहती है, ज़रा देखिए, कुछ दिन पहले साध्वी ऋतंभरा, प्रज्ञा ठाकुर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने लोगों से तीन-तीन बच्चे पैदा करने को कहा तो मैं पूछना चाहता हूं कि बच्चे पैदा करने से किसने मना किया? किसी मुस्लिम संगठन ने नहीं कहा है कि बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---