Weather Update: पहाड़ों पर लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, पुराना थाना, धरासू बांध के पास भूस्खलन के कारण गुरुवार को गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया।
पहाड़ों में लगातार आ रही दरारें
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि पुराना थाना धरासू बंद के पास अचानक भूस्खलन हो गया। गंगोत्री नेशनल हाईवे के बंद होने से दोनों ओर दर्जनों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पटवाल ने बताया कि सीमा सड़क संगठन की टीम मौके पर पहुंच गई है। सड़क मार्ग को खोलने के लिए काम जारी है। उन्होंने कहा कि लगातार पहाड़ी दरकने से काम में दिक्कत आ रही है।
भूस्खलन और बादल फटने की हो रही घटनाएं
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार फिलहाल बहाली का काम चल रहा है। बताया गया है कि मानसून में यहां भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। एक अन्य घटना में बुधवार को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला की लिपुलेख सीमा पर नाचटी नाले में एक वाहन और एक पुल बह गया, जिसके कारण ओम पर्वत कालापानी का गुंजी से संपर्क टूट गया।
नौ दिन से जारी है बारिश
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पिछले नौ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
इन इलाकों में बाढ़ का खतरा
एसडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में नौ दिनों की लगातार बारिश जारी है। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा नदी के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के साथ, मायाकुंड, चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर आदि के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है।
अलकनंदा और गंगा में बढ़ा पानी
इसके अलावा, बारिश और सोनाली नदी के बांध में दरार से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी का बांध टूट गया। राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा की एक प्रमुख सहायक नदी अलकनंदा का जल स्तर काफी बढ़ गया था।
उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-