Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एएनआई के अनुसार विवि प्रशासन और दनकौर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो और घटना का लेते हुए छात्रों की पहचान करना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय के पहली और दूसरी साल के छात्रों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों के दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। एजेंसी के अनुसार वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दनकौर थाना और विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
अचानक मची भगदड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि विवि के एक फ्लोर पर भगदड़ मची हुई है। तभी छात्रों को दो गुट एक दूसरे पर टूट पड़े। काफी देर तक आफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएनआई के अनुसार, इस वायरल वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-