TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Viral Video: सीतापुर में भाजपा विधायक बोले- गिरा दो मकान, इतना मनोबल कैसे बढ़ गया, जानें पूरा मामला

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले से एक सनसनीखेज बयान सामने आया है। यहां के भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी (BJP MLA Gyan Tiwari) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में विधायक पुलिस वालों को सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और […]

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले से एक सनसनीखेज बयान सामने आया है। यहां के भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी (BJP MLA Gyan Tiwari) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में विधायक पुलिस वालों को सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और सीएम योगी की अपराध के प्रति जोरी टॉलरेंस की नीति का हवाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

होली की रात महिला के साथ वारदात का प्रयास

जानकारी के मुताबिक मामला सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का है। बताया गया है कि यहां होली वाली रात कुछ दबंग एक महिला के घर में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। मामले की जानकारी होने पर सीतापुर से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी पीड़ित के गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने घटना के बारे में जाना। इस दौरान संबंधित थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। यह भी पढ़ेंः गली में खड़े 4 साल के बच्चे को सांड ने उठाकर पटका और उस पर बैठ गया, फिर…

विधायक ने आरोपियों को दी सख्त चेतावनी

विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले इतने कैसे बढ़ गए। अभी क्या घटनाक्रम (अतीक अहमद केस) चल रहा है, जानते हो न...। उन्होंने कहा कि आरोपियों का आटा-दाल सब मिला दो। बताया गया है कि इस दौरान विधायक ने कहा कि गिरा दो मकान, भूसा भर दो...। हिम्मत कैसे हो गई कि एक महिला के घर में घुसकर कुकृत्य किया। विधायक के इस भाषण के बाद गांव वालों ने तलियां बजाईं। उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए। अब विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---