Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां के जीडीए टॉवर में युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। लड़कियों ने एक दूसरे को पटक-पटककर पीटा। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया।
जीडीए टावर की है घटना
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गोरखपुर के जीडीए टावर का बताया गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यहां शाम होते ही काफी संख्या में लड़के और लड़कियां पहुंचते हैं। गुरुवार देर शाम भी काफी लड़कियां यहां पहुंची थीं। बताया गया है कि इसी दौरान दो लड़कियों में किसी लड़के को लेकर कहासुनी हो गई।
यहां देखें वीडियो
[videopress Wd8suC5T]
पहले कहासुनी-फिर हुई मारपीट
काफी देर तक कहासुनी होने के बाद दोनों लड़कियों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान वहां काफी संख्या में लोग भी जमा हो गए और अपने-अपने फोन से वीडियो बनाने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मौके पर एक पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने की लड़कियों की पहचान, दोनों पक्ष बुलाए
कैंट थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने मीडिया को बताया कि वीडियो में दिख रही लड़कियों की पहचान कर ली गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को पूरी तरह से जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के मुताबिक एक लड़की के हाथ डंडा भी दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-