Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिर से एक हाईराइस हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में लोगों के फंसने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर सोसायटी के अन्य लोगों ने लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोसायटी के बाकी लोगों ने निकाला
जानकारी के मुताबिक मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गौर होम्स सोसायटी का है। यहां रविवार रात बच्चों और महिलाओं समेत कई लोग लिफ्ट में फंस गए। सूचना पर सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचाया। बताया गया है कि लिफ्ट बीच में रुकने के बाद पीड़ित करीब 15 मिनट तक उसमें फंसे रहे।
पीड़ितों का आरोप है कि लिफ्ट का सही से रख-रखाव न होने से यह घटना हुई है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो को देखकर घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि, सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को बचा लिया।
राजनगर में परिवार के पांच लोग लिफ्ट में फंसे थे
बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद में हाईराइस सोसायटी की लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले माह 23 मई को राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमेरा सोसायटी की 7वीं मंजिल पर एक परिवार लिफ्ट में फंसे गया था। इस हादसे में बच्चे और महिलाएं घायल भी हुए थे।
यह भी पढ़ेंः हाईराइस सोसायटी में 7वीं मंजिल से बेसमेंट में गिरी लिफ्ट; बच्चों समेत 5 घायल
लखनऊ में लिफ्ट में फंसे थे 12 छात्र
इसके बाद 20 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भी करीब 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए थे। बताया गया है कि सभी छात्र एक कोचिंग में पढ़ते हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-