Viral Video: 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, बीवी ने एकदम से दिया पटक दरोगा जी...' गाना इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया (Viral Video) हुआ है। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये गाना किसी लोकगायक ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश (UP Police) पुलिस के एक सिपाही ने गाया है। अपने मदमस्त अंदाज में गाना गाने के लिए मशहूर सिपाही तेजवीर (Tejveer Singh) बागपत (Baghpat) जिले में तैनात हैं।
पुलिस लाइन में परेड के बाद गाया
जानकारी के मुताबिक सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात हैं। बताया गया है कि बागपत पुलिस लाइन में परेड के बाद उन्होंने साथी पुलिस कर्मियों के साथ 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, बीवी ने एकदम से दिया पटक दरोगा जी...' गाना गाया। वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
[videopress 0piLxBs8]
राजस्थान-हरियाणा की रागिनियों में लिया भाग
बता दें कि पेशे से सिपाही होने के बावजूद तेजवीर सिंह बिधूड़ी राजस्थान और हरियाणा में कई रागिनी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। करीब छह साल पहले तेजवीर उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने बागपत पुलिस लाइन में ही गाना, 'मैंने बहू बदल दी चार, पर एक ना ढंग की आई...' गाया था। अब फिर से तेजवीर सुर्खियों में हैं।