अलीगढ़: जवां गांव आज सुबह एक तेंदुआ ने बच्चे पर हमला कर दिया। इसके बाद किसी तरह उसे एक कमरे में बंद किया गया। फिर 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुआ को पकड़ा गया है। दरअसल, सुबह 8.30 बजे खेतों में कुछ हलचल हो रही थी। बच्चा उसे देखने पहुंचा तो वहां सामने तेंदुआ खड़ा था। वह डर गया और उस पर पत्थर मारकर भागने लगा।
भड़के तेंदुआ ने बच्चे पर हमला कर दिया। घायल बच्चा मदद के लिए चिल्लाया तो आसपास के ग्रामीणों ने तेंदुआ को वहां से भगाया। इसके बाद तेंदुआ पास के एक घर में कमरे में जा घुसा। यह देख लोगों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग व अन्य टीम ने कमरे के बाहर से ही तेंदुआ को बेहोशी का इंजेक्शन दिया। जब तेंदुआ बेहोश हो गया तो उसे रेक्क्यू कर करम से निकाला गया। इस सब में करीब 2 घंटे लग गए। रात आठ बजे तेंदुआ को गांव से ले जाया गया है। जब तेंदुआ गांव से गया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।