TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड में यात्री वाहन के खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत, तीन घायल

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। बचाव और राहत कार्य में जुटे एसडीआरएफ ने कहा कि 17 यात्रियों […]

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। बचाव और राहत कार्य में जुटे एसडीआरएफ ने कहा कि 17 यात्रियों को लेकर जा रही एक टाटा सूमो जोशीमठ इलाके के उर्गम पाला जखोला रोड पर शाम करीब चार बजे गहरी खाई में गिर गई।

ओवरलोडिंग के चलते सूमो हुई हादसे की शिकार

चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि दुर्घटना के वक्त यात्री पल्ला जाखोल गांव से जोशीमठ जा रहे थे। गाड़ी ओवरलोड थी और कुछ यात्री छत पर भी बैठे थे। मरने वालों में ज्यादातर किमाना, कालकोट, दुमक और पल्ला गांवों के थे। कहा जा रहा है कि सूमो अनियंत्रित होकर 300 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई। सूमो जिस जगह गिरी, वहां पहुंचना मुश्किल था। एसडीआरएफ ने सभी शवों की पहचान कर उन्हें बरामद कर लिया है।

सीएम धामी ने मुआवजे का ऐलान किया

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वाहन दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य तेज गति से करने तथा घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश दिये। सीएम ने मारे गए लोगों में से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। एसडीआरएफ की ओर से जारी सूची के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दलीप सिंह चौहान, सिताब सिंह चौहान, सुबोध सिंह, विक्रम सिंह, कश्मीरा देवी, लक्ष्मण सिंह, ताजवर सिंह, राजेश्वरी, गजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह और गब्बर सिंह और शिव सिंह के रूप में हुई है। घायलों में इलाहाबाद के अजीत यादव, हापुड़ के रोहित प्रजापति और महावीर सिंह शामिल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---