Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक होटल के बारे में पुलिस को कई दिन से शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद अब रेड की गई है। पुलिस ने होटल से सेक्स रैकेट पकड़ा है। वहीं, 10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। शहर के पॉश इलाके में कई दिन से यह रैकेट सक्रिय था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह रैकेट थाना सिगरा के मलदहिया स्थित एक होटल में चल रहा था। होटल रंजीत के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने रेड की। जैसे ही पुलिस ने कमरों के दरवाजे खुलवाए, युवक और युवतियों में अफरातफरी मच गई। कई कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पकड़ी गई महिलाएं पहले भी देह व्यापार के मामलों में गिरफ्त में आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:जेल में कैदियों से सेक्स, महिला अफसरों की लाखों में डील; इस मामले की जांच में क्या-क्या खुले राज?
मौके से पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। रेड के बाद होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि होटल का संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। काफी दिन से पॉश इलाके में गंदा काम करवाया जा रहा था। लेकिन पुलिस को अब भनक लगी। इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ये होटल इलाके के बीचोंबीच है। हाल के दिनों में पुलिस को पता लगा था कि रंजीत होटल में लगातार युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर रेड की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों को परिजनों को तलब किया गया है। वहीं, होटल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।