TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ईद पर मुसलमानों में फ्री में बंटेगी मोदी-धामी फूड किट, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

उत्तराखंड में ईद के मौके पर वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। ईद पर वक्फ बोर्ड गरीब मुस्लिमों को मोदी धामी फ्री फूड किट बांटेगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि वक्फ बोर्ड गरीबों के लिए है।

Uttarakhand Waqf Board Chairman
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को निशुल्क खाद्य किट बांटने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मोदी धामी किट में 2 लीटर दूध, 2 किलो चावल, एक किलो चीनी, एक पैकेट सेवईं और सूखे मेवे शामिल होंगे। कल उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में हमने फैसला किया कि वक्फ बोर्ड गरीबों के लिए है, इसलिए इसका लाभ गरीबों तक पहुंचना चाहिए। एक महीने तक भूखे-प्यासे रहकर रोजा रखने वाले गरीबों, यतीमों और विधवाओं के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हम उन्हें ईद की किट देंगे, जिसका नाम हमने 'मोदी-धामी' किट रखा है। [poll id="69"] इसके लिए हमने एडवाइजरी जारी कर अपनी प्रबंधन समितियों को निर्देश दिया है कि वे जरूरतमंदों को ये ईद की किट और अच्छे कपड़े दें, ताकि वे अपना त्योहार अच्छे से मना सकें। इस किट में दो लीटर दूध, दो किलो चावल, एक किलो चीनी, एक पैकेट सेवई और सूखे मेवे शामिल होंगे, जिससे लोग घर पर ही शीर बना सकेंगे। ये मोदी-धामी की तरफ से ईद की मुबारकबाद है ये उन लोगों से सवाल है जो पिछले 75 सालों से वक्फ बोर्ड में बने हुए हैं। अब हमारे पास कुछ बेहतर करने का मौका है मुस्लिम समुदाय के लिए काम करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। ये भी पढ़ेंः खुद को ‘पार्वती’, प्रेमी को बताया ‘शिव’… मुस्कान साहिल ने इस फिल्म से लिया था आईडिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि ये निर्णय बोर्ड की पहली बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि किट के अलावा बच्चों को निशुल्क कपड़े भी दिए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे लोगों पर बोर्ड कार्रवाई करेगा जो अपने बंगलों में रह रहे हैं और वक्फ की संपत्ति को दूसरों को किराए पर दिया हुआ है। ये भी पढ़ेंः हाथरस के ‘रंगीन’ प्रोफेसर के 6 बड़े खुलासे, जानें छात्राओं के अलावा और किस-किस के बनाए वीडियो?


Topics: