TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में भारी बारिश का असर, अगले 24 घंटों के लिए स्थगित हुई चारधाम यात्रा

Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अभी राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित किया गया है।

Chardham Yatra: गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चारधाम यात्रा पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि 'भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है।' इसके अलावा 'पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।'

अगला आदेश आने तक स्थगित रहेगी यात्रा

विनय शंकर पांडे ने यात्रा को लेकर न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के लिए यात्रा पर रोक के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी कुछ निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में ही तीर्थयात्रियों को रोका जाएगा। यह यात्रा तब तक स्थगित रहेगी, जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता।

बादल फटने की वजह से लिया गया फैसला

निलंबन का यह फैसला उत्तरकाशी जिले में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने के बाद लिया गया है। इस प्राकृतिक आपदा में निर्माणाधीन होटल स्थल पर रह रहे आठ-नौ मजदूर लापता हो गए। जानकारी के मुताबिक, कुल यहां पर 19 श्रमिक रह रहे थे। अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 9 श्रमिक अभी भी लापता हैं। इस ऑपरेशन में SDRF, उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें राहत और खोज का काम साथ मिलकर कर रही हैं। जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने रास्तों पर नियंत्रण और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि 'उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में भूस्खलन की दुखद घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली है। टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और गहन राहत एवं बचाव के काम में लगी हैं। मैं इस मामले को लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं।' ये भी पढ़ें: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 की मौत, 10 घायल


Topics:

---विज्ञापन---