Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मौसम पर भारी आस्था! चमोली में बारिश-बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ-हेमकुंड साहिब में उमड़ रही भीड़

उत्तराखंड में कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश के आसार भी हैं। इसी बारिश के बीच बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पढ़ें अधीर यादव की रिपोर्ट।

Weather changed in Uttarakhand
बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब तीर्थ स्थलों पर इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बद्रीनाथ धाम में रोजाना मौसम मिज़ाज बदल रहा है और चोटियों पर हिमपात हो रहा है, जबकि हेमकुंड साहिब में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। ठंड बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बद्रीनाथ धाम में मंगलवार को 23,659 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस तरह अब तक कुल 5,61,222 श्रद्धालु मंगलवार शाम 5 बजे तक आ चुके हैं।

श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

यह आंकड़ा दिखाता है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा इस समय जोरों पर है और श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हेमकुंड साहिब में मंगलवार को 7,953 सिख श्रद्धालु पहुंचे, जो इस बार का सबसे अधिक आंकड़ा है। अब तक कुल 28,306 सिख श्रद्धालु मंगलवार तक मत्था टेक चुके हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जोरों पर है और श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ तैनात की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और गर्म कपड़े पहनें।

पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों के लिए सलाह

उच्च हिमालय में कई दिनों से मौसम खराब हो रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यात्रा के दौरान यात्री अपनी व्यवस्था के साथ जरूर चलें।
  • गर्म कपड़े साथ लाएं और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें।
  • सेफ जगह पर रहें।
  • प्रशासन की सलाह का पालन करें।
ये भी पढ़ें-  वायरल वीडियो मामले में नोएडा पुलिस पर गिरी गाज, थाना 24 और चौकी प्रभारी निलंबित


Topics:

---विज्ञापन---