TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Uttarakhand News: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के पंखे से कट कर अधिकारी की मौत के बाद ऑपरेटर कंपनी का ऑडिट

Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की चपेट में आने से एक अधिकारी की मौत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने हेलिकॉप्टर ऑपरेटर केस्ट्रेल एविएशन का विशेष ऑडिट शुरू किया है। 23 अप्रैल को हेलीपैड पर हुआ था हादसा जानकारी […]

Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की चपेट में आने से एक अधिकारी की मौत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने हेलिकॉप्टर ऑपरेटर केस्ट्रेल एविएशन का विशेष ऑडिट शुरू किया है।

23 अप्रैल को हेलीपैड पर हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान 23 अप्रैल को हेलिकॉप्टर के टेल रोटर ब्लेड की चपेट में आने से अधिकारी की मौत हो गई थी, जिसके बाद डीजीसीए ने ऑपरेटर की सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ऑपरेटर का सोमवार को एक विशेष ऑडिट शुरू हो गया है।

यूकाडा के वित्त नियंत्रक की हुई थी मौत

हादसे में मृतक अधिकारी की पहचान 35 वर्षीय अमित सैनी के रूप में हुई है, जो यूकाडा के वित्त नियंत्रक थे। वे ऑडिट और निरीक्षण कार्य के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) हेलीपैड पर मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि वह हेलीकॉप्टर में सवार होने ही वाला थे कि टेल रोटर ब्लेड की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटर का एक और ऑडिट कर रहे हैं। घटना के बाद, अन्य सभी ऑपरेटरों को संचालन के दौरान उच्च स्तरीय सुरक्षा दिशानिर्देश सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---