उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण राज्य के कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी देखने को मिली है। इस कारण कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। बता दें, गौरीकुंड पैदल मार्ग भी टेंपरेरी बंद हो गया है। फिलहाल, राज्य में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट दिया है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन बहुत अस्तव्यस्त हो गया है। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटो में राज्य के कई जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
इसके अलावा बाढ़ का खतरा भी बताया गया है। राज्य के मौसम को लेकर आईएमडी ने अपडेट दिया है कि देहरादून, टिहरी, पौढ़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
---विज्ञापन---
वहीं, हिमाचल में भारी बारिश से लाहौल स्पीति के लरी नाले में भयंकर बाढ़ आ गईं। इसके कारण पीने के पानी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों में दहशत मची हुई है। मौसम विभाग ने फिर मौसम खराब होने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।
---विज्ञापन---
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि यातायात व्यवस्था को बनाए रखना और यातायात ब्लॉक होने पर तत्काल फिर से शुरू करवाने का काम करने का निर्देश दिया है।
सभी विभागों को 24X7 सतर्क रहने को कहा गया है। सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी अपने अपने मोबाइल फोन को खुला रखने के साथ-साथ किसी भी स्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा किसी भी स्थिति की सूचना इन नम्बरों पर दे सकते हैं। जिला आपदा कंट्रोल रूम ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं- ये नंबर 01374-222722,1077,7500337269, 9456556431 हैं।
ये भी पढ़ें- मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, जवाबदेही से नहीं भाग सकती सरकार