Uttarakhand Flood Situation: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए इस बार बारिश का मौसम आफत बनकर आया है। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। दूसरी ओर पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे कई प्रमुख नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हैं। इसी बीच पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किए गए पुलों के ऑडिट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
बारिश से उत्तराखंड बेहाल
समाचार एजेंसी एएनआई और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड में करीब एक माह से लगातार बारिश का दौर जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश से उत्तरकाशी सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। वहीं हाल ही में चमोली पुलिस की ओर से बताया गया है कि सड़क पर पत्थर गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और छिनका के पास बंद हो गया है।
बारिश के बीच 75 पुल असुरक्षित पाए गए
उधर उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि राज्यभर में सुरक्षा ऑडिट के दौरान 75 पुल असुरक्षित पाए गए हैं। पीडब्ल्यूडी डिवीजनों को इनमें से अधिक असुरक्षित पुलों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है। कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल के ढहने के बाद सरकार ने पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे। वहीं बारिश के कारण भी पुल को काफी नुकसान हुआ है।
यमुनोत्री नेशनल हाईवे पांच जगहों पर बंद
उत्तराखंड जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट और झाड़-झार गाड़ समेत पांच स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट की ओर से हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं। हाईवे बंद होने से यात्री हाईवे पर जगह-जगह फंसे हुए हैं।
उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-