उत्तर प्रदेश में अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है। आईएमडी ने बुधवार को प्रदेश के 40 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक तेज धूप और गर्म हवा के थप्पड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। दिन में तपिश के साथ-साथ रातों में भी गर्मी बढ़ गई है।
पूरब से पश्चिम तक हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरब से पश्चिम तक प्रदेश के 40 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, लखनऊ और गोरखपुर जैसे जिलों में अधिकतम पर 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। हालांकि, दक्षिणी हिस्से प्रयागराज, वाराणसी आदि में दिन में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने से तपिश में मामूली राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में ऐसे ही भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहने वाला है।
पछुआ हवा से मिल सकती है थोड़ी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवा चल जाने से रात में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी। अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। इस बीच झांसी और कुछ अन्य जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि, 3 दिन बाद 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है।
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।