उत्तर प्रदेश में मौसम में एक बार फिर से बदलने वाला है। अभी प्रदेश में हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसा ही मौसम मई के पूरे हफ्ते में बना रह सकता है। आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जानिए मौसम विभाग ने आज किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में अलर्ट जारी?
मौसम विभाग ने आज जिन जिलों के लिए झोंकेदार हवाएं (गति 30-40 किमी/घंटा) और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है, उनमें कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान गई तो जिंदा नहीं रहूंगी’, वीजा विवाद पर छलका सीमा हैदर का दर्द
इसके अलावा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं, इन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिलेगी। मौसम विबाग ने 3 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।
कितना रहा तापमान?
मुजफ्फरनगर में 34.4 डिग्री सेल्सियस (-2.8), नजीबाबाद में 35 (-2) डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 34.5 डिग्री सेल्सियस, मुरादाबाद में 38 डिग्री सेल्सियस, बुलन्दशहर में 37 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 35.8 (-3.1) डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 38.6 (-0.5) डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 34.6 (-3:3) डिग्री सेल्सियस, आगरा में 37-2(-2.9) डिग्री सेल्सियस, फतेहगढ़ में 40(0.7) डिग्री सेल्सियस, हरदोई में 35(-3.7) डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 34.6(-3.7) डिग्री सेल्सियस, इटावा में 36(-5.5) डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 35.4 (-4.1) डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी में 33:5(-5:4) डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: लौट आई गोंडा से दामाद संग फरार सास, पति ने किया चौंकाने वाला दावा