Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

यूपी के 20 जिलों में बदलेगा मौसम, 21 मार्च तक के लिए IMD ने दिया अपडेट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले 5 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश से मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। इस दौरान तेज हवाएं चलती रहेंगी।

उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कई जिलों में बारिश और बादलों की आवाजाही लगी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज हवाएं चलती रहेंगी। मौसम विभाग ने 18 से 21 मार्च का मौसम अपडेट दिया है, जिसमें 21 मार्च के बाद मौसम में बदलाव की चेतावनी दी गई है। इस महीने के अंतिम 10 दिनों में राज्य में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। यहां पढ़िए आज आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक,18 मार्च को यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें 19 मार्च को मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं पर बारिश होने की भी संभावना है। साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ये भी पढ़ें: भूकंप के जोरदार झटकों ने फिर दहलाया, आज सुबह इंडोनेशिया में आया 5.5 तीव्रता वाला Earthquake इसके अलावा, 20 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा, जिसमें कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। 21 मार्च से प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। [poll id="68"]

किन जिलों में अलर्ट जारी?

मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में आज मौसम बदला हुआ देखने को मिलेगा उनमें कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीनभव, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस के नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं। ये भी पढ़ें: UP में तेज बारिश… गरजेंगे बादल, 7 जिलों में गिरेंगे ‘ओले’, पढ़ें IMD अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---