Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ज्वेलरी की दुकान पर एक महिला ने 6.73 लाख रुपये कीमत का हार पार कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन इस वीडियो को गौर से देखने के बाद ही आप इस घटना को पहचान पाएंगे। अब यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बलदेव प्लाजा में दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना गोरखपुर जिले के गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा की है। यहां की एक ज्वेलरी की दुकान पर एक महिला मास्क और काला चश्मा लाकर पहुंची। उसने दुकानदार से कई हार देखने के लिए मांगे। आरोप है कि इन्हीं हारों में से उसने एक करीब पौने सात लाख रुपये कीमत वाला हार चोरी कर लिया। कुछ देर बाद महिला अपना बैग लेकर दुकान से चली गई।
ऐसे हार का डिब्बा किया पार
सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखने पर पता चलता है कि महिला पहले हार के एक डिब्बे को उठाती है। उसे रख देती है। इसके बाद दूसरे हार का डिब्बा उठाती है। उसे भी देखती है। फिर महिला दूसरे डिब्बे को पहले डिब्बे के ऊपर रखती है और चतुराई से दोनों डिब्बों को अपनी गोद में रखती है। दुकान पर खड़े दो लोगों से कुछ बातें करती है। देखते ही देखते नीचे वाले डिब्बे को अपनी साड़ी में छिपा लेती है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात
कुछ और देर बात करने के बाद महिला अपना बैग उठाकर वहां से चली जाती है। लेकिन वह यह भूल गई कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। महिला की करतूत इस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।