TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ganga Vilas में माहौल क्या है? कितना लग्जुरियस है देश का पहला नदी क्रूज, यहां देखिए कोना-कोना बेहद करीब से

Ganga Vilas Cruise: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में आज यानी शुक्रवार को देश के पहले रिवर क्रूज Ganga Vilas Cruise को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि क्रूज दुनिया के पहले सबसे लंबे नदी जलमार्ग पर रवाना होगा। […]

गंगा विलास क्रूज से खास रिपोर्ट।
Ganga Vilas Cruise: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में आज यानी शुक्रवार को देश के पहले रिवर क्रूज Ganga Vilas Cruise को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि क्रूज दुनिया के पहले सबसे लंबे नदी जलमार्ग पर रवाना होगा। इस क्रूज का लग्जरी इंटीरियर और सुविधाएं देखने लायक हैं। पेश है News24 के Rajiv Ranjan की खास रिपोर्टः-

क्रूज के मालिक ने बताई खासियतें

क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी के मालिक राज सिंह से News24 के Rajiv Ranjan ने एक्सक्लूसिव बात की। इस दौरान राज सिंह ने क्रूज की विशेषताओं के बारे में बताया। राज सिंह ने बताया कि इस क्रूज के डिजायन को तैयार करने में पांच साल का वक्स लगा। इस क्रूज का डिजाइन काफी यूनीक है। उन्होंने बताया कि क्रूज पूरी तरह से इंडिया मेड है। कालीन से लेकर फर्नीचर और सभी साजोसामान पूरी तरह से स्वदेसी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---