TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Mock Drills For Covid: यूपी के सभी अस्पतालों में दौड़ते-भागते दिखे डॉक्टर-स्टाफ, डिप्टी CM ने भी परखी तैयारियां

Mock Drills For Covid: चीन में कोरोना विस्तार को देखते हुए आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drills) की गई। इस दौरान मंत्रियों समेत अधिकारी दौरे पर रहे। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया तो उत्तराखंड में भी […]

Mock Drills For Covid: चीन में कोरोना विस्तार को देखते हुए आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drills) की गई। इस दौरान मंत्रियों समेत अधिकारी दौरे पर रहे। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया तो उत्तराखंड में भी अधिकारी दौरे पर रहे।

देश में अभी चिंता वाली बात नहींः डिप्टी सीएम

समाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड प्रबंधन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राज्य भर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे देश में स्थिति सामान्य है। फिर भी हम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को जांच रहे हैं।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव पहुंचे अस्पताल

इसके अलावा उत्तराखंड के भी अस्पतालों में भी बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में आज मॉक ड्रिल की गई है। मैंने कोरोनेशन अस्पताल में पीएसए संयंत्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण में सामने आया है कि यह ठीक से काम कर रहा है। इसके अलावा हमें हरियाणा से टीके की 50,000 खुराकें मिलने वाली हैं, जिन्हें राज्यभर के अस्पतालों में भेजा जाएगा।

सफदरजंग अस्पाल में केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने किया दौरा

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी मॉकड्रिल का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे। इस दौरान मंडाविया ने बताया कि देश में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है। मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने हमें सावधान रहने के लिए कहा है। केंद्र सरकार भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आपातकाल में लोगों को उचित इलाज मिले इसके लिए आज देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---