TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Sitapur Road Accident: दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, हादसे की वजह कर देगी हैरान

Sitapur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक हैरान कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घना […]

Sitapur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक हैरान कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घना कोहरा बना हादसे का कारण

जानकारी के मुताबिक हादसा सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मरने वालों की हुई पहचान, दो रिश्तेदार थे

हादसे में मरने वालों की पहचान शोएब (35), शादाब (25) और मोबिन (28) के रूप में हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिसवां निवासी शोएब एक होटल में काम करता था। वह गुरुवार रात को अपने भांजे शादाब के साथ बाइक से अपनी बहन के गांव भूलनपुर से लौट रहा था। रास्ते में घना कोहरा था।

बहन के गांव से लौट रहे थे दो

इसी दौरान लहरपुर-बिसवां मार्ग पर सामने से एक अन्य बाइक पर मोबिन और शिवकुमार आ रहे थे। तभी दोनों बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। सीतापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई है। जबकि शिवकुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।


Topics:

---विज्ञापन---