Uttar Pradesh News in Hindi: नोएडा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में रविवार देर रात सेक्टर-79 में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा की एक फर्नीचर मार्केट में भी भीषण आग लगी थी।
झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया है कि नोएडा के सेक्टर-79 की एक झुग्गी वाली बस्ती में भीषण आग लग गई। सुरक्षा एजेंसियों ने आग पर काबू पा लिया गया है। एजेंसी की ओर से बताया गया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि बताया गया है कि आग से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।
फर्नीचर मार्केट में लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी थी।इसमें कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था, लेकिन बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
काफी नुकसान झेला था लोगों ने
वीडियो में देखा जा सकता था कि आग लगने के बाद दुकानें धू-धूकर जलने लगीं और उनमें से धुएं का गुबार उठने लगे। आग लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। नुकसान और आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर इसे बुझाने का प्रयास किया। ग्रेटर नोएडा के इस गांव में ज्यादातर दुकानें स्थानीय लोगों की हैं।