TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Noida के सेक्टर-22 में मिला युवक का शव, मौके से बरामद गिलास को देख पुलिस ने जताई बड़ी आशंका

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक का उसके कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका है कि […]

(प्रतीकात्नक तस्वीर)
Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक का उसके कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका है कि युवक की हत्या की गई है।

गिलास से आई बदबू ने मोड़ा जांच का रुख

घटना नोएडा के सेक्टर-22 की है। नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित ई-ब्लॉक में इरफान खान पुत्र मुनीर रहता था। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से एक गिलास भी बरामद हुआ है, जिसमें से शराब की बू आ रही थी।

साथियों ने की हत्या या गिर कर लगी चोट!

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। आशंका जताई जा रही है कि इरफान ने साथियों के साथ शराब पी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि शराब के ज्यादा सेवन के बाद वह गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

नोएडा में पहले भी हुई हैं संदिग्ध मौत

पुलिस उपायुक्त का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आपको बता दें कुछ दिन पहले नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर एक युवक की मौत हो गई थी। वह नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। अपनी मौत से एक हफ्ते पहले ही वह बंगलुरु से नोएडा में शिफ्ट हुआ था। यह जानकारी नोएडा में उसके एक साथी ने पुलिस को दी थी।


Topics:

---विज्ञापन---