TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पुलिस में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाली महिला बनी बस ड्राइवर, पति ने कंडक्टर के रूप में दिया साथ

Uttar Pradesh driver conductor couple: उत्तर प्रदेश की वेद कुमारी अपने पति मुकेश प्रजापति के साथ कौशांबी-गाजियाबाद से बदांयू रूट पर यूपी रोडवेज की बस चलाती हैं। वेद कुमारी ने संस्कृत से एमए किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रही थी।

Uttar Pradesh driver conductor couple: दिल्ली पुलिस में जॉब की ख्वाहिश रखने वाली एक महिला यूपी रोजवेड में बस ड्राइवर बनी है। इस दौरान उसके पति ने कंडक्टर के रूप में साथ दिया। वेद कुमारी नाम की महिला ने अन्य महिलाओं से नौकरी के लिए मेहनत करने की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेद कुमारी अपने पति मुकेश प्रजापति के साथ कौशांबी-गाजियाबाद से बदांयू रूट पर यूपी रोडवेज की बस चलाती हैं। वेद कुमारी ने संस्कृत से एमए किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रही थी। इस बीच उसके पति को रोडवेज में ड्राइवर के पोस्ट के लिए विज्ञापन दिखा।

ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से ली थी ट्रैनिंग

कौशल विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहयोग से वेद कुमारी ने 2021 में कानपुर में मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से भारी वाहन ड्राइविंग ट्रेनिंग ली थी। यह भी पढ़े: टूटी कमर, 3 महीने से बिस्तर पर…कुम्हार का दर्द छलका- दूसरों का घर करता था रोशन, आज अपने ही घर में अंधेरा

पहली महिला बस ड्राइवर

अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्होंने पार्टिसिपेट किया। वेद कुमारी कौशांबी-गाजियाबाद से बदायूं मार्ग पर बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर हैं। बता दें कि वेद कुमारी एक बेटे की मां हैं। उनका बेटा 10वीं में पढ़ाई करता है। उनकी एक बेटी है जो किंडरगार्टन में पढ़ती है। चूंकि ड्राइवर-कंडक्टर दम्पति जॉब में व्यस्त रहते हैं, उनका बड़ा बेटा अपनी बहन की देखभाल करता है। फिलहाल, वेद कुमारी संविदा पर हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता और महिलाएं जो भी ठान लें वह कर सकती हैं।


Topics: