Mahakumbh Gujiya on Holi: देशभर में होली के त्योहार की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बाजार काफी चर्चा में है, क्योंकि यहां पर भारत की सबसे बड़ी गुजिया बनाई गई है। इस महाकुंभ गुजिया का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस गुजिया में क्या खास है और इसका नाम महाकुंभ क्यों रखा गया? इसका मिठाई की दुकान के मार्केटिंग हेड की जबानी पूरी कहानी समझिए।
6 किलो की गुजिया
होली के अवसर पर लखनऊ में मिठाई की दुकान पर भारत की सबसे बड़ी गुजिया बनाई गई है। यह गुजिया 25 इंच, वजन 6 किलोग्राम की है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के कार्यकारी प्रमिल द्विवेदी ने इस पर कहा कि 'जब मालिक ने दावा किया कि यह गुजिया सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है, तो हमने इसकी खोज की। जिसमें पाया कि ऐसी गुजिया पहले कभी नहीं बनाई गई थी।'
ये भी पढे़ं: होली-जुमा गुलाल, 5 दिन में इन 7 बयानों पर बवाल, जानें किस दिग्गज ने क्या कहा?
गुजिया में क्या खास?
मिठाई की दुकान के मार्केटिंग हेड क्षितिज गुप्ता ने इस गुजिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल हमारे यहां महाकुंभ था, जिसका बहुत महत्व है। हम ऐसी चीजें लोगों को समर्पित करने की कोशिश करते हैं, जो लोगों के करीब हों। इसलिए, हमने यह 'महाकुंभ' गुजिया तैयार की है। इस गुजिया पर यमुना घाट, गंगा घाट और संगम का नाम लिखा गया है। इसमें सभी तरीके की गुजिया लगाई गई हैं, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि हर वर्ग के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
जिस तरह से महाकुंभ में हर वर्ग के लोग आते हैं, उसी को दिखाते हुए इस महाकुंभ गुजिया को तैयार किया गया है। इसके अलावा, इस गुजिया के जरिए हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को दिखाते हुए रमजान के लिहाज से भी कुछ चीजें ऐड की गई हैं। क्षितिज गुप्ता ने बताया कि रमजान को देखते हुए इसमें हमने सिवई भी ऐड की हैं।
ये भी पढे़ं: Guru Chandra Grah: चंद्र और गुरु ग्रह चमकाएंगे 3 राशियों की किस्मत, होली पर बनाएंगे गजकेसरी राजयोग