TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बाइक चोर को पकड़ने गई थी मथुरा पुलिस… आरोपी के साथ खड़े हो गए इतने लोग कि फिर…

मथुरा से मातुल शर्मा की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चोर को पकड़ने के लिए गई पुलिस (Mathura Police) को अपनी जान बचाने के ही लाले पड़ गए। आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस के साथ हाथापाई करने के बाद पथराव कर दिया। […]

मथुरा से मातुल शर्मा की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चोर को पकड़ने के लिए गई पुलिस (Mathura Police) को अपनी जान बचाने के ही लाले पड़ गए। आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस के साथ हाथापाई करने के बाद पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। और पढ़िए –Rajasthan News : बाड़मेर पहुंचे बैरवा ने की सचिन को सीएम बनाने की मांग, बोले- गहलोत से कोई नाराजगी नहीं

पुलिस को मिली थी बाइक चोर की सूचना

घटना मथुरा के राया थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले साकिर की करीब चार माह पहले बाइक चोरी हुई थी। पीड़ित ने थाना पुलिस में मामले की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि राया थाना क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला निवासी मुन्ना ने बाइक चोरी की थी। जो उसके यहां खड़ी हुई है। इस पर पुलिस दबिश देने के लिए पहुंची। और पढ़िए –Uttarakhand में 3000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, DGP ने किया खुलासा, चीन से जुड़े तार

मौके पर जमा हो गए आरोपी के परिवार वाले

आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी के परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आरोपी के पक्ष में काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। भीड़ का रौद्र रूप देख पुलिस के भी पांव उड़ गए। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें सिपाही ताहिर को चोटें आई हैं।

विरोध के बाद भी आरोपी दबोचा, बाकी पर मुकदमा

पुलिस पर पथराव की सूचना के बाद भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचा। मथुरा के एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी मुन्ना को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: