Makar Sankranti 2023: देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। हरिद्वार, काशी समेत हर गंगा घाट पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। खून तक जमा देने वाली ठंड (Cold Wave) भी लोगों की आस्था को रोक नहीं पाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकरक विशेष पूजा अर्चना की।
काशी के घाटों पर उमड़ा भक्ति का जनसैलाब
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मकर संक्रांति के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने हाड़ तक कंपा देने वाली ठंड में गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। इसके बाद साधु संतों को दान दक्षिणा दी। एजेंसी की ओर से वाराणसी में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान का वीडियो साझा किया गया है।
गोरखपुर मंदिर पहुंचे सीएम योगी, की पूजा अर्चना
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश की जनता को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार पूरे देश में अलग-अलग नामों और रूपों में मनाया जाता है। उत्तर भारत में मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।
हरिद्वार और ऋषिकेश में बर्फ जैसे पानी में नहाए लोग
इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मकर संक्रांति 2023 के मौके पर लाखों भक्तों ने हरिद्वार में गंगा में पावन डुबकी लगाई। बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर लोगों द्वारा गंगा में स्नान के बाद संतों और साधुओं को दान दिया जाता है। साथ ही घरों में खिचड़ी बनती है।
प्रयागराज में इस तरह पहुंचा 14.20 लाख का आंकड़ा
प्रयागराज के संगम में पूरे दिन घाटों पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने और तरह-तरह की रस्में निभाने का सिलसिला जारी रहा। मेला अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे तक 11 लाख तीर्थयात्री डुबकी लगा चुके थे। सूरज चमकने के साथ दोपहर 1 बजे तक यह गिनती बढ़कर 12.50 लाख हो गई और शाम 6 बजे तक बढ़कर 14.20 लाख हो गई।