उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों का मौसम अपडेट दिया है। इस दौरान राज्य में आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। आज के लिए यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 49 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। आंधी के बाद तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। जानिए वे कौन से जिले हैं, जिनके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को जिन जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अनीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के क्षेत्रों का नाम शामिल है। इसके अलावा इन जिलों में तेज हवा (आंधी) होने की संभावना भी जताई गई।
ये भी पढ़ें: नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?
इसके अलावा, आज से आने वाले कई दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। आज जिन जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है, उनमें जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी का नाम शामिल है।
कहां कितना रहा तापमान?
बीते 24 घंटों में यूपी के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.6 (2.4) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में 40.0 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 39.6 (-0.1) डिग्री सेल्सियस, आगरा में 39.4 (0.7) डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें, तो नजीबाबाद में 20.2 (1.4) डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 21.4 (-1.7) डिग्री सेल्सियस, कानपुर नगर 22.7 (3.0), मेरठ 22.8 (2.6) और अयोध्या में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कई जिलों में तापमान गिरा, तो कहीं पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: नोएडा ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से छात्रा का पैर टूटा, आरडब्ल्यूए की शिकायत को किया था अनसुना