TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

यूपी के 14 जिलों में ‘गरजेगी बिजली’, तेज हवाओं का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया अगले दो दिनों का अपडेट

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन एक बार फिर से ये सिलसिला थमने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों का अपडेट दिया है। हालांकि, आज कई जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से ठंडी हवाएं और रुक-रुककर होने वाली बारिश से काफी राहत मिली, लेकिन प्रदेशवासियों की राहत एक बार फिर से छिनने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने आज और कल के लिए मौसम का अपडेट दिया है। 21 अप्रैल को बारिश तो नहीं, लेकिन कई जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं और मेघगर्जन/वज्रपात देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, 22 अप्रैल से प्रदेश के तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया है। यानी अगले 24 घंटों में यूपी का मौसम यू-टर्न लेने वाला है। जानिए मौसम विभाग ने आज किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है?

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज करीब 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और संभल के आसपास के जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। ये भी पढ़ें: मेरी पत्नी के 7 प्रेमी, सबके साथ रंगीन चैट, पीड़ित ने पुलिस को दिखाए सबूत

लू का अलर्ट जारी

आज कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन इसके बाद 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कहीं-कहीं लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें, तो लखनऊ में डिग्री सेल्सियस तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, बांदा में 43.0 (2.5) डिग्री सेल्सियस, झांसी में 42.1 (2.4) डिग्री सेल्सियस, उरई में 40.6 (2.4) डिग्री सेल्सियस, आगरा में 39.6 (0.9) डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 39.2 (-0.8) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें: कल 60 मिनट तक बंद रहेगा एनसीआर का ये बार्डर, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी


Topics:

---विज्ञापन---