देशभर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। पिछले दो दिनों में कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी देखने को मिली है, जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई है। अभी भी हल्की हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। कुछ दिन पहले तक जो सूरज आंखें दिखाता था, अब वह दिन में बादलों के पीछे छुपा-छुपा सा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मौसम में नर्मी देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और आंधी जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कई जिलों में बिजली की कड़कड़ाहट देखने को मिलेगी। जानिए आज किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है?
किन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बादलों की आवाजाही और बिजली की चमक की संभावना जताई है। जिन जिलों में मौसम बिगड़ सकता है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ का नाम शामिल है।
इसके अलावा, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, इन जिलों में झोंकेदार हवाएं (रफ्तार 40-50 झोंकों के साथ 60 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना जताई गई है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में इस पूरे हफ्ते आंधी और बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। वहीं, आने वाले 3 से 4 दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 61 सोसायटियों को नोटिस जारी, 5 लाख लोगों को हो सकती है परेशानी