TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका; पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 237 करोड़ की संपत्ति जब्त

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक और बड़ा झटका लगा है। जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव (Deep Narayan Yadav) की 237 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। बता दें कि ये कार्रवाई 26 दिसंबर 2022 को झांसी जेल में पूर्व विधायक से सपा अध्यक्ष […]

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक और बड़ा झटका लगा है। जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव (Deep Narayan Yadav) की 237 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। बता दें कि ये कार्रवाई 26 दिसंबर 2022 को झांसी जेल में पूर्व विधायक से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई।

एक अपराधी को जेल से छुड़ाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक दीप नारायण यादव कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को जेल से छुड़ाने की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद हैं। पुलिस ने बताया कि आरटीओ कार्यालय के पास उनका बड़ा बंगला, स्पेस मून सिटी में एक विला और फ्लैट समेत 23 वाहनों को जब्त किया गया है। जबकि उनके 10 बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।

पहले जब्त की थी 130 करोड़ की संपत्ति

इससे पहले झांसी प्रशासन ने 27 नवंबर 2022 को दीप नारायण यादव की 130 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।एसएसपी (झांसी) राजेश एस ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों अर्जित संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है। पुलिस की ओर से की गई जांच में साबित होने पर जब्तीकरण की कार्रवाई कार्रवाई की गई है।

लग्जरी गाड़ियां की गईं जब्त

पुलिस ने आरटीओ के पास उसके घर के अलावा बस्ती में बिना बिके 100 फ्लैट और 39 विला, वनगुवन में जमीन और मरी में एक प्लॉट जब्त किया। पुलिस ने जिन 23 वाहनों को जब्त किया है, उनमें उनकी लग्जरी कारें, एक ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके 10 बैंक खातों में ₹30 लाख भी जब्त कर लिए गए हैं।

पत्नी ने लगाया ये आरोप

इसके अलावा पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारी घर आए थे। उन्होंने कहा कि हमें तुरंत घर खाली करना है। हम उनके आदेश का पालन कर रहे हैं। स्पेस मून सिटी और अन्य संपत्तियों को झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि मेरे पति के खिलाफ लगाए गए सभी मामले फर्जी हैं। सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।

पूर्व सांसद परिवार से मिलने पहुंचे

इश घटनाक्रम के बाद पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दीप नारायण को फर्जी मामलों में फंसाया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, जिसके तहत संपत्तियां जब्त की गईं। घर 20 साल पहले बनाया गया था। दीप नारायण का फलता-फूलता कारोबार है और वह एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है।


Topics:

---विज्ञापन---