IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रदेश के 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) किए। राज्य सरकार ने तबादलों की एक सूची भी जारी की है।
तबादलों की सूची के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय से जुड़े अपर महानिदेशक (एडीजी) ए सतीश गणेश को एडीजी जीआरपी बनाया गया है। जबकि एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद डीजीपी मुख्यालय में नए एडीजी प्रशासन होंगे।
इसी तरह एडीजी बरेली जोन राज कुमार को एडीजी रसद व एडीजी प्रशासन के पद पर भेजा गया है। वहीं पीसी मीणा को बरेली जोन के समान ही प्रभार दिया गया है।
एडीजी आलोक सिंह को डीजीपी मुख्यालय से एडीजी कानपुर जोन बनाकर भेजा गया है। जबकि एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर का इसी पद पर प्रयागराज जोन में ट्रांसफर किया गया है। एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। बता दें कि वह अगले साल रिटायर हो रहे हैं।