IPS Transfers in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 16 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त (Gautam Buddha Nagar Police Commissioner) बनाया गया है। वहीं पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है।
इन अधिकारियों को भेजा यहां
सरकारी की ओर से जारी तबादली सूची के मुताबिक आईपीएस अशोक मुथा जैन को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रतीक्षारत) लखनऊ से वाराणसी का पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा गया है। वहीं ए. सतीश गणेश को पुलिस आयुक्त वाराणसी से अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ, अजय मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक (प्रतीक्षारत) लखनऊ से पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डॉ. प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षण कारागार, लखनऊ से पुलिस आयुक्त आगरा बनाया है। बता दें कि डॉ. प्रीतिंदर सिंह आगरा के पहले पुलिस आयुक्त बने हैं।
गाजियाबाद के एसएसपी अयोध्या भेजे गए
आईपीएस रमित शर्मा को पुलिस महानिरीक्षण बरेली परिक्षेत्र से पुलिस आयुक्त प्रयागराज, तरुण गाबा को सचिव गृह (उत्तर प्रदेश शासन) से पुलिस महानिरीक्षण लखनऊ परिक्षेत्र, डॉ राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, चंद्र प्रकाश (2) को पुलिस महानिरीक्षक एसएसएफ (लखनऊ) से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र और गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को एसएसपी अयोध्या बनाकर भेजा गया है।
एसएसपी आगरा को सीतापुर पीएससी भेजा
प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच, केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस आयुक्त आगरा, शैलेंद्र पांडेय को एसएसपी प्रयागराज से एसएससपी मथुरा, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा से पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) पुलिस मुख्यालय लखनऊ और प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बना कर भेजा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.