TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

लखनऊ को 32 हजार करोड़ रुपये की सौगात, डिफेंस कॉरिडोर-फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट पर चल रहा काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में सरोजिनी नगर सौर संवाद और विकास प्रदर्शनी में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरोजिनीनगर क्षेत्र में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है या उन पर पहले से ही काम चल रहा है।

CM Yogi Adityanath (File Photo)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ को 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरोजिनी नगर क्षेत्र में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई हैं या उन पर काम चल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपये की लागत से एक नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में एक डिफेंस कॉरिडोर भी स्थापित किया जा रहा है।

यूपी का पहला फॉरेंसिक संस्थान

सीएम योगी ने आगे कहा कि यहां यूपी का पहला फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट भी स्थापित किया गया है, जो आपराधिक जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि एक जनप्रतिनिधि को निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। सीएम कहा कि संवेदनशील और समर्पित जनप्रतिनिधि बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। हालांकि, वास्तविक बदलाव लाने के लिए व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर खुद को जन कल्याण के लिए समर्पित करना होगा।

2.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

सीएम योगी ने आगे कहा कि राज्य में 2.5 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इससे पहले रविवार को सीएम योगी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और शहर में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का आकलन करने के लिए एक बैठक की।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ में स्थापित किया जा रहा खेल विश्वविद्यालय पूरे उत्तर प्रदेश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएम योगी ने मेरठ के तेजी से विकास पर जोर देते हुए पिछले एक दशक में शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय दिया। खेल के बुनियादी ढांचे को लेकर सरकार के फोकस की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय है, जिसका नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---