Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में थाना प्रभारी की कैप दोस्त ने लगा ली और फिर वाहवाही लूटने के लिए रील वायरल कर दी। आपत्तिजनक मामला पुलिस कप्तान के दरबार तक पहुंचा। कप्तान ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वायरल रील को लेकर लोग सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के इकबाल का मजाक बना रहे थे। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंप रिपोर्ट मांगी है। जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी और उनके किसी जानकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
8 सेकेंड का हुआ वीडियो वायरल
8 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सैनी की यूनिफॉर्म वाली कैप अपने सिर पर लगाए हुए है। थाना प्रभारी की सरकारी पिस्टल इसी शख्स के पास दिख रहा है। रील में थाना प्रभारी और उनके जानकार शख्स के कई फोटोज भी अटैच हैं। इसी वीडियो का बुलंदशहर एसएसपी ने संज्ञान लिया औऱ आरोपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही सीओ सिकन्दराबाद को जांच सौंप दी है।
कार में लड़की क्यों छिप रही है
वीडियो में आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर की टोपी लगाए दिख युवक के पीछे एक बैठी हुई दिखती है। वह मोबाइल के कैमरे से बचती नजर आ रही है। यह लड़की कौन है। विभागीय लड़की है या फिर शख्स और थाना प्रभारी की जानकार है। इसकी भी जांच जारी है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया इस प्रकार का आचरण झेला नहीं जाएगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सीओ को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। फिलहाल, जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें-अपने आशियाने का सपना होगा पूरा, यमुना प्राधिकरण का स्पेशल प्लान तैयार, जानें क्या होगी स्कीम