UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला देने के लिए उसके नए प्रेमी के भतीजे का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में बच्चे को बरामद कर लिया।
कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में आ गई दरार
घटना आगरा जिले की है। जानकारी के मुताबिक यहां के नगला देवजीत में रहने वाले भूपेंद्र का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। काफी दिनों तक दोनों साथ रहे, लेकिन कुछ दिन पहले दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। प्रेमिका भूपेंद्र को छोड़कर किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ गई। बस यही बात भूपेंद्र के दिल को चुभ गई।
टॉफी देने के बहाने बच्चे को उठाया
आगरा पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके नए प्रेमी से बदला लेने की योजना बनाई। एक दिन नए प्रेमी का भतीजा घर के बाहर खेल रहा था। तभी भूपेंद्र उसे टॉफी दिलाने के बहाने ले गया। आरोप है कि वह बच्चे को लेकर सीधा मथुरा पहुंचा। जहां उसे एक घर में बंद कर दिया। घर से बच्चा लापता होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किया
उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। आगरा पुलिस ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके नए प्रेमी से बदला लेना चाहता था।