Noida News: अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन (US Treasury Secretary Janet Yellen) ने शुक्रवार को अनिश्चित वैश्विक समय में भारत की आर्थिक वृद्धि की सराहना की। उन्होंने अपनी पहला भारत यात्रा के दौरान कहा कि अमेरिका (America) के लिए एक जरूर और महत्वपूर्ण मित्र है। बता दें कि येलेन (Janet Yellen) की भारत यात्रा तब हो रही है जब भारत 15-16 नवंबर के दौरान बाली (इंडोनेशिया) में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के बाद 1 दिसंबर को दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।
मैं अपनी भारत के लिए काफी खुश हूं
उन्होंने कहा कि अमेरिकी वित्त मंत्री के रूप में यह मेरी पहली भारत यात्रा है। मुझे यहां आकर खुशी हो रही है, क्योंकि भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के साथ जी-20 का अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहा है। जेनेट येलेन ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारत अमेरिका के अभिन्न भागीदारों में से एक है। येलेन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल के उच्चतम स्तर पर है। हमें इसके और बढ़ने की उम्मीद है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
यूक्रेन युद्ध को पुतिन की बर्बता कहा
भारत-अमेरिका रिश्तों के अलावा यूक्रेन युद्ध को पुतिन की बर्बरता का नतीजा बताया। कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हम महामारी के प्रभावों से निपट रहे हैं। यूक्रेन में पुतिन के बर्बर युद्ध और व्यापक आर्थिक तंगी फैल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट भी किया था। लिखा था, ‘भारत के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत हैं। व्यापार, महत्वपूर्ण आर्थिक संबंधों और साझा मूल्यों से ये संबंध गहरे हो रहे हैं।’
नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं ये बातें
आपको बता दें कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने यह बातें उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जेनेट येलेन दिल्ली में होने वाली भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी की 9वीं बैठक के संबंध में यहां पहुंची हैं।
(bullfrogspas.com)