TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

UP Weather News: नोएडा में दो घंटे तक जमकर बरसे ओले, गाड़ियों के शीशे चटके

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) समेत कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से मौसम (UP Weather News) अपने अलग-अलग रंग दिखा हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था। वहीं शनिवार को नोएडा में […]

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) समेत कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से मौसम (UP Weather News) अपने अलग-अलग रंग दिखा हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था। वहीं शनिवार को नोएडा में करीब दो घंटे तक जमकर ओले पड़े। इस दौरान कई वाहनों के शीशे चटक गए।

12 बजे से शुरू हुई ओलावृष्टि

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों पर बादल छाए रहे। इसी दौरान दिन में करीब 12 बजे से बारिश होना शुरू हो गई। नोएडा में भी बारिश शुरू हुई, लेकिन देखते ही देखते यहां ओले पड़ना शुरू हो गए। गनीमत तो इस बात की रही कि शनिवार होने के कारण मार्गों पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, क्योंकि एनसीआर में ज्यादातर कार्यालयों की शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है।

लोगों ने अपने कैमरों कैद की ओलों की बारिश, वीडियो वायरल

नोएडा में बारिश के साथ हुई इस ओलावृष्टि को लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कई यूजर्स ने अपने हाथों में ओले लेकर फोटो भी साझा किए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसायटी में खुले में खड़ी कार को भी काफी नुकसान हुआ है। बताया गया है कि कार का रूफ टॉप खुला रह गया था। इस कारण कार में ओले भर गए। इसके अलावा बताया गया है कि कई गाड़ियों के शीशे भी चटक गए। यह भी पढ़ेंः यूपी के 33 जिलों में मौसम की मार, ललितपुर में बिछ गई ओलों की चादर, किसानों पर टूटा पहाड़

20 मार्च तक रहेगा ऐसा ही मौसम

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज आंधी की आशंका है। एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में 20 मार्च तक अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने की संभावना है।

झांसी और ललितपुर में ओलों से फसलें बर्बाद

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी और ललितपुर जिले में भी काफी ओलावृष्टि हुई है। इससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। एएनआई के मुताबिक ललितपुर के किसानों का कहना है कि बारिश, ओलावृष्टि और मौसम में बार-बार बदलाव से उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। एक गेहूं किसान ने कहा कि वह पहले से ही कर्ज में डूबा है और ओलावृष्टि से फसल खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---