TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

UP Police News: यूपी पुलिस के सीने पर सजेगा ‘अशोक स्तंभ’ वाला नया प्रतीक चिह्न, DGP ने किया अनावरण

UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को नया प्रतीक चिह्न (New Insignia) मिला है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने इसका अनावरण किया। बताया जा रहा है कि अब कांस्टेबल से लेकर डीजीपी स्तर तक के सभी रैंक के पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अपनी वर्दी पर यही नया प्रतीक चिह्न लगाएंगे। इस नए […]

उत्तर प्रदेश पुलिस का पुराना और नया प्रतीक चिह्न।
UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को नया प्रतीक चिह्न (New Insignia) मिला है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने इसका अनावरण किया। बताया जा रहा है कि अब कांस्टेबल से लेकर डीजीपी स्तर तक के सभी रैंक के पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अपनी वर्दी पर यही नया प्रतीक चिह्न लगाएंगे। इस नए प्रतीक चिह्न में अशोक स्तंभ भी है।

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर जताया गर्व

उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल #UPPolice पर इसके बारे में जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है कि सम्मान का यह प्रतीक एक ऐतिहासिक पहल है। डीजीपी यूपी ने #UPPolice के प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि यह सामूहिक विभागीय लोकाचार बनाने में एक लंबा सफर तय करेगा। इसे हर रैंक द्वारा गर्व के साथ पहना जाएगा।

प्रदेश की सेवा का स्वरूप

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से बताया गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर और राष्ट्र की 75 साल की अथक सेवा के सम्मान स्वरूप आज यूपी पुलिस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रतीक चिह्न का विमोचन और अंगीकरण किया गया है। प्रदेश पुलिस के रंग में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग 'नेवी ब्लू और रेड' हैं, इसलिए प्रतीक चिह्न में यही रंग और शेड शामिल किए गए हैं। सभी रैंक इसी चिह्न का धारण करेंगे। यह प्रतीक चिह्न पर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर पहना जाएगा।

पुरानी चिह्न में था तीन धनुष

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पहले प्रतीक चिह्न में दो मछलियां और तीर-धनुष था। इन तीनों के बीच में वाई (Y) आकार के रेखाएं थीं। जो तीनों को अलग करती थीं। अब इसे बदलकर दो मछलियां और सबसे ऊपर अशोक स्तंभ रखा गया है। देखने में यह चिह्न काफी आकर्षक है। जल्द ही प्रदेशभर के सभी पुलिस कर्मियों की वर्दी पर यह सजेगा।


Topics:

---विज्ञापन---