TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पेड़ से बांधकर करते थे लूटपाट, दादरी पुलिस ने 3 लुटेरे पकड़े

ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें पेड़ से बांधकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल, 14 हजार रुपए और एक बाइक बरामद की है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। नकदी और मोबाइल फोन लूटा था […]

Crime News
ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें पेड़ से बांधकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल, 14 हजार रुपए और एक बाइक बरामद की है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

नकदी और मोबाइल फोन लूटा था

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आदेश, मनीष और हिम्मत है। बदमाशों ने कोट नहर के पास 15 फरवरी को चार लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद उनसे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।

नाकाब पहनकर देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के अन्य कुछ साथी फरार हैं। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपियों पर पूर्व में लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश नाकाब पहनकर वारदात को अंजाम देते थे। विरोध करने पर यह पीड़ित को पेड़ में बांध देते और मारपीट करते थे।


Topics:

---विज्ञापन---