Uttar Pradesh News: बहुमंजिला सोसाइटियों में लिफ्ट खराब होने के मामले बढ़ने के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगर ऐसा मामला सामने आता है तो अब FIR दर्ज की जाएगी। लिफ्ट में खराबी आने पर जिम्मेदार लोगों और रखरखाव करने वाली एजेंसी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग के बाद डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं। लिफ्ट में खराबी आने के दोनों इलाकों में कई मामले सामने आ चुके हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अब आदेश जारी किए गए हैं। बहुमंजिला सोसाइटियों की लिफ्ट में खराबी बड़ा मुद्दा बन चुका है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों की बैठक में इस मामले पर मंथन किया। जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत आदेश जारी किए गए।
यह भी पढ़ें:बच्चे बने तरक्की में रोड़ा; जन्मतिथि में की गड़बड़ी, DM ने ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त
डीएम ने कहा कि जर्जर भवनों और बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलने की कई शिकायतें मिली हैं। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। निचले इलाकों में कई जगह अवैध निर्माण चल रहे हैं। जिसके ऊपर ड्रोन की मदद से नजर रखी जाए। शुक्रवार दोपहर को 3 लोग 25 मिनट तक आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला था। लिफ्ट में फंसने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।