UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। राज्य चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता के साथ ही प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी क्रम में सरकारी विभाग भी सक्रिया हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में आचार संहिता के मद्देनजर सड़कों से पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए जाने का अभियान भी शुरू हो गया है।
बताया गया है कि दादरी सीट अनारक्षित है, दनकौर सीट अनुसूचित जाति (महिला) और बिलासपुर सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। वहीं जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा की अन्य सीटें अनारक्षित हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने अवैध पोस्टर और बैनर हटाने के लिए अभियान शुरू किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उड़न दस्ते भी गठित किए गए हैं। बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। 28 अप्रैल को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। वहीं मतदान 11 मई को और परिणाम 13 मई को जारी होंगे।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें